Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

दर्दनाक : बांदा में अलग-अलग हादसों में महिला समेत 3 की मौत

Bike rider dies due to car collision in Banda, uproar in family

समरनीति न्यूज, बांदा : जिले में अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की असमय मौत हो गई। मरने वालों में एक महिला, एक 15 साल का लड़का भी शामिल है। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तीनों ही परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।
बताते हैं कि देहात कोतवाली क्षेत्र के जारी गांव के रहने वाले भइयालाल के बेटे अमित (15) पुत्र भइयालाल की तेज रफ्तार टेंपो की टक्कर से मौत हो गई।

पहली घटना

बताया जाता है कि अमित की मौके पर ही मौत हो गई। वाहन चालक मौके से भागने में कामयाब हो रहा। मृतक के ताऊ मुन्ना ने बताया कि अमित दो भाइयों में बड़ा था। उसकी दो बहनें हैं। पिता की बीते वर्ष मौत हो चुकी है।

दूसरी घटना

इसी तरह चिल्ला थाने के पलरा गांव की रहने वाली शिवदुलारी (51) पत्नी शिवकरन खेत गई थीं। वहां से लौटते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से उनकी मौत हो गई। मृतका के पुत्र कमलेश का कहना है कि परिवार में 3 बेटे और 1 बेटी है।

तीसरी घटना

कोतवाली बबेरू क्षेत्र के सुनहुला गांव के रहने वाले सुरेंद्र उर्फ बरातीलाल (10) पुत्र राजेश मंगलवार दोपहर घर से निकला था। बताते हैं कि नहाते समय तालाब में डूब गया। मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा था।

ये भी पढ़ें : बांदा में जहरखुरानों का शिकार बने इंदौर के तीर्थ यात्री पवन जैन, दो दिन मौत से जंग लड़ने के बाद सांसें थमीं