समरनीति न्यूज, बांदा : घर से मार्निंग वाॅक पर निकले एक व्यक्ति को तेज रफ्तार डंपर ने कुचल दिया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद भाग रहे वाहन चालक को ग्रामीणों ने पीछा करके दबोचा लिया। बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया। उसके खिलाफ जेल भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताते हैं कि गिरवां थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव के उमेश बाबू द्विवेदी (55) आज सुबह घर से मार्निंग वाॅक पर निकले थे। इसी बीच तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें रौंद दिया। परिवार में हादसे कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ट्रक चालक को ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा
उनकी मौके पर ही दर्दनाक ढंग से मौत हो गई। परिवार में इससे कोहराम मच गया। वाहन चालक मौके से भागने लगा। आसपास के लोगों ने उसे पीछा करके पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। उधर, परिजनों का कहना है कि मृतक उमेश बाबू मानसिक रूप से बीमार था। उनका प्रयागराज से इलाज भी चल रहा था। थानाध्यक्ष गिरवां मनोज शुक्ला का कहना है कि शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें : जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की ताबड़तोड़ बैठकें, अधिकारियों को दिए गांवों में रात्रि विश्राम के निर्देश