समरनीति न्यूज, कानपुर : इटावा कारागार से पेशी पर जाने के लिए तीन सिपाहियों की अभिरक्षा में निकला गैंगेस्टर फरार हो गया था। शुक्रवार शाम को फरार हुआ यह गैंगस्टर पकड़ा गया है। इसके औरैया में पकड़ा गया है। पकड़े जाने के बाद इसने फरार होने की वजह भी बड़ी रौचक बताई है। गैंगस्टर का कहना है कि वह अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए पुलिस अभिरक्षा से भागा था। दरअसल, पुलिस ने उसे कानपुर-इटावा हाइवे से सटे फफूंद-जालौन चौराहे के पास से पकड़ा है। बताते हैं कि वहां से गैंगस्टर अपनी प्रेमिका से मिलने जाने वाला था। ऐसे में तभी पुलिस ने उसे धर-दबोचा। अब पुलिस उसे दोबारा जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है।
दो दिन पहले सिपाही का मोबाइल छीनकर भाग गया था गैंगस्टर सौरभ
एसओजी और पुलिस ने मिलकर उसे दबोचा। पुलिस को पूछताछ के दौरान गैंगस्टर ने बताया कि उसकी प्रेमिका ने मिलने के लिए कहा था। इसलिए उससे मिलने के लिए पुलिस हिरासत से भागा था। दरअसल, यह गैंगस्टर सौरभ सक्सेना पुत्र स्व. सुरेशचंद्र सक्सेना है जो औरैया के सिविल लाइन के गोविंदनगर मोहल्ले का रहने वाला है।
ये भी पढ़ें : UP : यूक्रेन से लौटे छात्रों से मिले CM Yogi, बोले-संकट में धैर्य जरूरी
झांसी कोर्ट में पेशी के लिए इटावा जिला कारागार से तीन पुलिस कर्मी उसे लेने गए थे। जेल से निकलने के बाद बस 500 मीटर दूर पहुंचते ही सौरभ ने एक सिपाही का मोबाइल लिया और भाग निकला। गैंगस्टर के भागने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने पुलिस टीम बनाकर गिरफ्तारी के लिए लगाया था। आखिरकार वह पकड़ा गया। अब पुलिस अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली है।
ये भी पढ़ें : यूपी चुनाव 2022 : कल अंतिम सातवें चरण में इन 9 जिलों की 54 सीटों पर मतदान..