Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में हाइवे पर मिले दोनों शवों की पहचान, एक अमेठी और दूसरा..

Breaking : 17 year old girl hanged in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : जिले में देर रात हाइवे पर खैराडा रेलवे क्रासिंग के पास जिन दो युवकों के शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया था, पुलिस ने उनकी पहचान कर ली हैं। इनमें से एक शव अमेठी के मुसाफिर खाना निवासी राकेश यादव (37) का है। वहीं दूसरा शव सुल्तानपुर के तंबौर थाना क्षेत्र के सरैयां के रहने वाले ब्रजेश अनुरागी का है।

एक ट्रक का चालक और दूसरा खलासी

दरअसल, दोनों पास में खड़े मिले ट्रक के ड्राइवर और खलासी थे। पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना दे दी है। परिवार के लोग बांदा आ रहे हैं। उधर, सीओ सिटी राकेश सिंह का कहना है कि मृतक दोनों युवक ट्रक का पहिया ठीक कर रहे थे। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी है। उधर, मटौंध थाना प्रभारी अरविंद सिंह गौर ने शवों को पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया है।

ये भी पढ़ें : Breaking : बांदा में हाईवे पर दो युवकों के शव मिलने से सनसनी, पास में खड़ा था ट्रक