Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

दर्दनाक : नाराज पिता ने डराने के लिए बेटे को पुल से उल्टा लटकाया, हाथ छूटते ही गई जान

समरनीति न्यूज, डेस्क : जरा से आवेश में कई बार लोग आने वाले खतरे को नहीं भांप पाते और अनहोनी को दावत दे बैठते हैं। ऐसा ही हुआ एक व्यक्ति के साथ। बिना बताए गायब हुए 14 साल के नादान बेटे के मिलने पर इस पिता ने उसे वापस घर लाते समय रास्ते में नदी के पुल से डराने के लिए उल्टा लटका दिया। दुर्भाग्यवश पिता के हाथ की पकड़ ढीली पड़ी और बेटा नीचे नदी के पत्थर पर जा गिरा। बेटे की मौत हो गई। इसके बाद पिता बेटे के शव को उठाकर घर ले गया। बाद में दफनाकर उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया। मामला आसपास के लोगों तक पहुंचा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस सक्रिय हो गई। मामले में कार्रवाई की दिशा में पुलिस बढ़ चुकी है। जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यूपी-एमपी बार्डर पर दर्दनाक घटनाक्रम

हालांकि, बांदा जिले से सटे मध्यप्रदेश क्षेत्र के चलते अभी यूपी-एमपी पुलिस क्षेत्र को लेकर उलझन में है। उधर, बांदा के कालिंजर थाने की पुलिस का कहना है कि उनके पास कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर मिलने पर जांच के बाद स्पष्ट होगा कि घटनास्थल मध्यप्रदेश में है या उत्तर प्रदेश में आता है। उधर, मृतक बालक का पिता फिलहाल घर छोड़कर कार्रवाई के डर से कहीं चला गया है।

ये भी पढ़ें : रोडवेजकर्मी के थप्पड़ से नाराज युवक नदी में कूदा, फिर ऐसे बची जान 

बताया जाता है कि मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के थाना धरमपुर के रामनगर गांव के रहने वाले चंद्रपाल विश्वकर्मा का 14 साल का बेटा कृष्णा मंगलवार दोपहर घर से चला गया था। परिवार के लोगों ने उसे काफी तलाश किया। उसका कुछ पता नहीं चला। पिता उसे ढूंढता हुआ बांदा के कालिंजर दुर्ग पहुंचा तो कृष्णा वहां मिल गया। नाराज पिता उसे वापस घर ला रहा था। रास्ते में उसने बेटे की पिटाई की। बाद में डराने के लिए नदी के यूपी के थाना कालिंजर व एमपी के थाना मध्यप्रदेश की सीमा में बने नदी के पुल से बेटे को उल्टा लटका दिया।

पकड़ ढीली हुई तो नदी में जा गिरा बेटा

पकड़ ढीली होने पर बेटा पिता के हाथ से छूटकर नदी में जा गिरा। पत्थर से सिर टकराने से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। शव को लेकर पिता घर पहुंचा और शमशान स्थल पर दफनाकर बेटे का अंतिम संस्कार भी कर दिया। इसके बाद पिता गायब हो गया। बताते हैं कि गांव के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस जांच में जुटी है। बांदा के कालिंजर थाना प्रभारी श्याम प्रताप पटेल का कहना है कि थाने पर इस संबंध में कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर मिलने पर जांच की जाएगी।

ये भी पढ़ें : बांदा शहर में महाराणा प्रताप चौराहा ध्वस्त, ट्रक की टक्कर से हादसा