Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

Breaking News : बांदा में घर से साथी के साथ मंदिर को निकले युवक का शव मिलने से हड़कंप, पुलिस बोली-हादसा

In Banda, there was stir due to body of the young man who came out of house to temple with  partner police said accident
फाइल फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदा : जिले में देहात कोतवाली क्षेत्र के गुरेह गांव में एक युवक का शव मैरिज हाल के पास पड़ा मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसकी पहचान कराने का प्रयास शुरू किया। मृतक की पहचान बांदा शहर के मोहल्ला मढ़ियानाका के रहने वाले राजकुमार सोनी के हिंमाशू (25) के रूप में हुई। घटना से हड़कंप मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। युवक आभूषण कारीगर था। इस कारण बाजार में भी चर्चा रही।

परिवार के लोगों ने हत्या का अंदेशा जताया

परिवार के लोगों ने अंदेशा जताया है कि युवक की हत्या करके शव को फेंका गया है। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, सीओ सिटी राकेश कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया।

In Banda, there was stir due to body of the young man who came out of house to temple with  partner police said accident

खुलासे को सीसीटीवी फुटैज खंगाल रही पुलिस

बताया जाता है कि शहर के मोहल्ला मढ़ियानाका का रहने वाला हिमांशू चांदी के आभूषण बनाने का कामकाज करता था। बताते हैं कि मंगलवार को शिवरात्रि के दिन एक युवक उसे अपनी बाइक पर बैठाकर ले गया था। उसने हिमांशू को कालिंजर शिव मंदिर ले जाने की बात कही थी। इसके बाद नहीं लौटे।

ये भी पढ़ें : बांदा में Love Marriage के 4 साल बाद पत्नी ने लगाई फांसी, तलाक की दी थी अर्जी

बाद में हिमांशू का शव देहात कोतवाली क्षेत्र में बबेरू रोड पर गुरेह गांव में एक मैरिज हाल के पास सड़क किनारे पड़ा मिला। हालांकि, पुलिस हादसे होने का अनुमान लगा रही है। उधर, मृतक के भाई आशीष और मामा दिनेश का कहना है कि युवक स्मैक का नशा करता था। परिजनों ने कहा है कि शव पर गले पर धारदार हथियार से हमला करने और शव वाहन से फेंकने जैसी चोटों के निशान हैं। परिजनों ने हत्या का अंदेशा जताया है। उधर, पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटैज तलाशने में लगी है। पुलिस मोबाइल नंबरों की भी तलाश कर रही है।

मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने कही यह बात

उधर, साथ ले गए युवक ने पुलिस को बताया है कि अज्ञात वाहन की टक्कर से हिमांशू की मौत हो गई है। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने भी ऐसी ही बात पुलिस को बताई है। हालांकि, पुलिस अधीक्षक अभिनंदन का कहना है कि कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि एक अज्ञात वाहन युवक की बाइक को टक्कर मारता हुआ आगे निकल गया। इसी हादसे में युवक की जान चली गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें : UP : भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने दरोगा को दी गर्मी निकालने की धमकी, बोला-10 को आ रही योगी सरकार