समरनीति न्यूज, बांदा : जिले में आज शनिवार को हुए भीषण हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा शहर कोतवाली क्षेत्र में जमुनीपुरवा गांव के पास हुआ है। बांदा-चित्रकूट हाइवे पर एक तेज रफ्तार एक्सयूवी गाड़ी खड़े ट्राले में जा घुसी।
#bandapolice थाना कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत एक एक्सयूवी कार द्वारा खड़े ट्राले में पीछे से टक्कर मार देने से हुई दुर्घटना के संबंध में अपडेट वीडियो बाइट पुलिस अधीक्षक बांदा।*#UPPolice #Roadsafety @rangechitrakoot @ADGZonPrayagraj pic.twitter.com/cxCncnPcF6
— Banda Police (@bandapolice) February 26, 2022
एक्सयूवी में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोगों ने अस्पताल पहुंचकर दम तोड़ दिया। दो की हालत गंभीर बनी है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया है कि 6 लोग गाड़ी में सवार थे। गाड़ी कहां की है, कौन लोग थे। इस दिशा में पुलिस जानकारी जुटा रही है। गाड़ी में शराब की बोतले मिली हैं। पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया गाड़ी में सवार लोग नशे की हालत में थे। जांच जारी है। अपडेट जारी है..
ये भी पढ़ें : Breaking News : बांदा में यमुना नदी में ट्रक पलटा, एक शव मिला-अन्य की तलाश