Sunday, September 14सही समय पर सच्ची खबर...

Big Breaking : बांदा में भीषण हादसे में 4 लोगों की मौत, दो गंभीर

Big Breaking : 4 killed, two serious in a horrific accident in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : जिले में आज शनिवार को हुए भीषण हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा शहर कोतवाली क्षेत्र में जमुनीपुरवा गांव के पास हुआ है। बांदा-चित्रकूट हाइवे पर एक तेज रफ्तार एक्सयूवी गाड़ी खड़े ट्राले में जा घुसी।

एक्सयूवी में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोगों ने अस्पताल पहुंचकर दम तोड़ दिया। दो की हालत गंभीर बनी है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया है कि 6 लोग गाड़ी में सवार थे। गाड़ी कहां की है, कौन लोग थे। इस दिशा में पुलिस जानकारी जुटा रही है। गाड़ी में शराब की बोतले मिली हैं। पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया गाड़ी में सवार लोग नशे की हालत में थे। जांच जारी है। अपडेट जारी है..

ये भी पढ़ें : Breaking News : बांदा में यमुना नदी में ट्रक पलटा, एक शव मिला-अन्य की तलाश