Saturday, December 13सही समय पर सच्ची खबर...

मेरठ के आबकारी अधिकारी चंद्रशेखर की एक्सप्रेस-वे पर हादसे में मौत, डिप्टी कमीश्नर समेत 3 घायल

समरनीति न्यूज, कन्नौजः जिले में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुए आज सुबह एक हादसे में मेरठ जिले के आबकारी अधिकारी चंद्रशेखर की मौत हो गई। जबकि मेरठ के ही डिप्टी कमिश्नर आबकारी समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए कन्नौज मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

बताया जाता है कि मेरठ के आबकारी अधिकारी चंद्रशेखर अपने विभाग के डिप्टी कमिश्नर के साथ मेरठ से लखनऊ जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर तड़के सुबह कन्नौज जिले की सीमा में उनकी गाड़ी पहुंची ही थी कि तभी तालग्राम थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और कई पलटे खाए।