Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा महिला कालेज की छात्राओं ने मादक पदार्थों के खतरे बताए

Students of Banda Women's College reported drug hazards

समरनीति न्यूज, बांदा : राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम, द्वितीय और तृतीय इकाई का 7 दिवसीय शिविर जारी है। रविवार को पांचवें दिन कार्यक्रम अधिकारी डाक्टर सबीहा रहमानी, डाक्टर अंकिता तिवारी, ज्योति मिश्रा के नेतृत्व में स्वयंसेवी छात्राओं ने दलित बस्ती में जाकर लोगों को जागरुक किया। छात्राएं दरी मोहाल, बरी मोहाल एवं अहीर मुहल्ले में पहुंचीं। वहां लोगों को मादक द्रव्यों के सेवन एवं सहज ढंग से बात करने के तरीके के बारे में जानकारी दी। इस दौरान दूसरे सत्र में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसका विषय “मादक द्रव्यों के सेवन से नुकसान” रहा। संगोष्ठी की मुख्य वक्ता ने संगोष्ठी का संचालन किया। सुरेश मिश्रा और अनूप कुमार मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : बांदा में फांसी पर लटकते मिले 65 साल की वृद्धा और 25 साल की विवाहिता के शव