Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

सीतापुरः हैवान ने महिला के मुंह में तमंचा रखकर चला दी गोली, चिथड़े उड़े

समरनीति न्यूज, सीतापुरः महोली कोतवाली क्षेत्र के चंडरा गांव में दोपहर विवाहिता की गोली लगने से संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने इसको हत्या बताते हुए ससुराल पक्षे के लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। बताते हैं कि हरदोई जिले के हरियावा थाना क्षेत्र के कोटवा निवासी सत्य प्रकाश ने अपनी बेटी संध्या (22) की शादी 4 वर्ष पूर्व कोतवाली क्षेत्र के चडरा गांव में बृजेंद्र त्रिवेदी से हुई थी।

शादी के बाद से ही ससुराल वाले मोटरसाइकिल की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न कर पाने की स्थिति में मंगलवार दोपहर उनकी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कोतवाली में  मृतका के भाई आनंद कुमार ने तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक दयानंद तिवारी ने बताया है कि तहरीर के आधार पर दहेज एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश में छापे मारे जा रहे हैं और शव को परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से घटना का खुलासा करने में मदद मिलेगी।