Friday, January 30सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में सामूहिक इफ्तार पार्टी में बड़ी संख्या में रोजेदार हुए शामिल

इफ्तार पार्टी में मौजूद रोजेदार।

समरनीति न्यूज, बांदाः रमजान माह के दौरान अलीगंज स्थित निजामी पैलेस में सामूहिक रोजा इफ्तार का आयोजन हुआ। इसमें बड़ी संख्या में रोजेदारों ने सिरकत की। इस मौके पर डाक्टर रफीक, मुम्ताज अली, हामिद रब्बानी, वाजिद मियां, एजाज अहमद, महमूद मियां, मुहम्मद शाहनवाज, अरसद निजामी, सईद बाबू आदि लोग मौजूद रहे। आयोजक साहिद निजामी ने सभी को शुक्रिया अदा किया।

ये भी पढ़ेंः बांदा में मिली मंत्री नंदी से 5 करोड़ की फिरौती मांगने वाले अपराधी की लोकेशन, पुलिस सतर्क