Monday, May 20सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में आकाशीय बिजली गिरने से किसान और बकरियों की मौत

आकाशीय बिजली का प्रतीकात्मक फोटो।

समरनीति नीति न्यूज, बांदाः जिले में देर शाम आई आंधी-बारिश के दौरान बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि उनकी दो बकरियां भी मर गईं। यह ह्रदय विदारक घटना तिंदवारी थाना क्षेत्र में हुई। पैलानी की ग्राम पंचायत खैरेई में आकाशीय बिजली गिरने से अतबल (60) पुत्र परसदवा की मौत हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

अतबल निषाद। (फाइल फोटो)

घटना के समय अतबल खेत में जानवर चराने गए थे। बताते हैं कि इसी दौरान तेज गरज के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए वह प्रयास कर ही रहे थे कि तभी आकाशीय बिजली उनके उपर गिर पड़ी। उसकी दो बकरियां भी इसकी चपेट में आ गईं।

तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो दौड़कर वहां पहुंचे और शव को लेकर घर आए। परिजनों का कहना है कि हल्के के लेखपाल और पुलिस को इसकी जानकारी दे दी है। बताया जाता है कि उनके दो बेटे हैं और पांच बीघा जमीन थी। घर की हालत बहुत अच्छी नहीं है।