

समरनीति न्यूज, झांसीः केंद्रीय जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी आज यहां योजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान श्री गडकरी ने बेतवा नदी को जलमार्ग घोषित किया है। कहा कि यह आवागमन का सस्ता साधन साबित होने वाला है और इससे क्षेत्र के विकास की संभावनाएं तेज होंगी। उन्होंने कहा कि केन और बेतवा का गठजोड़ बुंदेलखंड की तकदीर बदल देगा। कहा कि केन बेतवा गठजोड़ से एमपी की 6.52 लाख हेक्ट. और यूपी की 2.5 लाख हेक्टे. जमीन सिंचित हो सकेगी।
गडकरी बोले, अपने विभाग की ओर से घोषित कर रहे जलमार्ग
साथ ही केन बेतवा गठजोड़ से 103 मेगावाट बिजली का उत्पादन संभव हो सकेगा। कहा कि 27 मेगावाट सौर ऊर्जा का भी उत्पादन किया जा सकेगा। श्री गडकरी ने कहा कि सबसे खास बात यह है कि इस गठजोड़ से 63 लाख लोगों को पीने का पानी मिलेगा। इस दौरान बुंदेलखंड के विकास के लिए उन्होंने 616 करो़ड़ की 85 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ मौजूद रही।
ये भी पढ़ेंः कानपुर पहुंचे सीएम योगी ने गंगा घाटों का किया लोकार्पण और गंगा टास्कफोर्स का गठन
बताते हैं कि क्राफ्ट मेला मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने कहा कि बेतवा नदी 550 किलोमीटर लंबी है। यह नदी होशंगाबाद से निकलकर मध्य प्रदेश होते हुए यूपी में प्रवेश करती है। उन्होंने कहा कि वह अपने विभाग की ओर से बेतवा को जलमार्ग घोषित कर रहे हैं। इतना ही नहीं वह इसका डीपीआर बनाने का भी आदेश दे रहे हैं। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि ‘मैं सिर्फ सपने दिखाने वालों में से नहीं हूं, बल्कि मैं सपने पूरे करने वाला भी हूं।’
ये भी पढ़ेंः एनसीपी नेता शरद पवार ने कहा ‘मैं नितिन गडकरी के लिए चिंतित हूं’
उधर, मंच पर केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी के इस ऐलान के तुरंत बाद स्थानीय सांसद उमा भारती ने उनका आभार व्यक्त किया। उमा ने कहा कि नितिन जी ने बेतवा को जलमार्ग घोषित करके बहुत बड़ा काम किया है। उन्होंने कहा कि इससे पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा। स्थानीय सांसद ने कहा कि बेतवा के दोनों किनारे बहुत ही सुंदर हैं। ऐसे में फूड प्रोसेसिंग पार्क बनने के बाद इसके माध्यम से निश्चित ही कारोबार भी बढ़ेगा। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे।
