Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में बिजली करंट से लड़की व विवाहिता समेत चार लोग झुलसे, बरसात में बढ़ रहीं घटनाएं

सांकेतिक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदाः बारिश के चलते जमीन में नमीं पहुंचने के साथ ही करंट लगने की घटनाओं में इजाफा होने लगा है। एक किशोरी समेत चार लोग करंट लगने से झुलस गए। परिजनों ने सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से तीन को घर में काम करते समय करंट लगा। हालांकि सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

बारिश से लगातार बढ़ रहीं घटनाएं

देहात कोतवाली क्षेत्र के महोखर गांव निवासी शिवनारायण (36) घर में कुछ काम कर रहे थे, तभी घरेलू बिजली का तार हाथ में छू जाने के कारण वह करंट की चपेट में आ गए। इसके बाद तार से चिपके हुए वह जमीन पर गिर पड़े। परिजनों ने किसी तरह डंडे के सहारे तार को हटाकर उन्हें बचाया। इसके बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ये भी पढ़ेंः बांदा में आकाशीय बिजली गिरने से दो किसानों की मौत

इसी तरह शहर के खुटला मुहल्ला निवासी आमना (35) पत्नी बबलू को घर में सफाई करते समय घरेलू बिजली के तारों से करंट लग गया। उनको भी इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। इसी तरह महोखर गांव की रहने वाली सुशीला (24) पत्नी सुशील, शुक्रवार रात को घर में लगा बिजली का बोर्ड हटा रही थी, तभी वह करंट लगने से झुलस गईं। शहर के इंदिरा नगर मुहल्ला निवासी आकांक्षा (14) पुत्री रामगोपाल भी घर में काम करते समय बिजली का तार छू जाने से झुलस गईं। इलाज के लिए सभी को जिला अस्पताल लाया गया है।

ये भी पढ़ेंः बांदा में घर से नाराज छात्रा सीधे पहुंची केन नदी पुल और लगा दी छलांग, मल्लाहों ने बचाया, अस्पताल में भर्ती