Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

सीतापुर में आकाशीय बिजली गिरने से पिता की मौत, दो बेटे व मासूम गंभीर

skylight समरनीति न्यूज, सीतापुरः आकाशीय बिजली गिरने से सीतापुर जिले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि मासूम समेत तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घटना बीती देर रात की बताई जा रही है। बताते हैं कि तालगांव के कोरैया गांव में बुधवार रात तेज बरसात के साथ बिजली कड़क रही थी।

इस दौरान घर के बाहर छप्पर में सो रहे गांव के रामअवतार (48) पुत्र मुल्लू की झुलकर बुरी तरह मौत हो गई। जबकि उसका पुत्र उमेश (23) व सर्वेश (22) समेत 1 साल की मासूम माही पुत्री उमेश गंभीर रूप से झुलस गई। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।