समरनीति न्यूज, कानपुरः बजरिया थाना क्षेत्र में कर्नलगंज पार्क के पास एक सफाईकर्मी की बिजली के खंभे से चिपककर मौत हो गई। महिला को गंभीर कंरट लगने के बाद गंभीर हालत में पुलिस ने हैलट अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। हैलट में मृतक के परिजनों ने हंगामा भी किया। इस दौरान पुलिस से उनकी नोंक-झोंक भी हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
