समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में जिला पंचायत सदस्य के छोटे भाई ने जहर खाकर जान दे दी। घटना का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मरने वाला युवक आईटीआई का छात्र भी था। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दुखद बात यह भी है कि उनके एक भाई ने करीब 4 साल पहले सुसाइड कर ली थी। परिवार बेहद सदमे में है। बताते हैं कि बिसंडा कस्बे के भुरानेबाबा लौली रोड मोहल्ले में रहने वाले कमलेश साहू जिला पंचायत सदस्य हैं। उनके छोटे भाई ने सुसाइड कर ली। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
वजह नहीं हो सकी स्पष्ट
जिला पंचायत सदस्य के छोटे भाई राजेंद्र साहू (18) पुत्र राधेश्याम आइटीआइ कालेज में फिटर फाइनल के छात्र थे। आज उन्होंने घर में जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे उनकी तबियत बिगड़ गई। परिवार के लोग आनन-फानन उन्हें उठाकर अस्पताल ले गए। वहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल से रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।
ये भी पढ़ें : बांदा में कपड़ा व्यवसाई ने जहर खाकर दी जान, यह है वजह..
वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जिपं सदस्य ने बताया कि मृतक 7 भाइयों में 5वें नंबर के थे। घर में कोई दिक्कत नहीं थी। उन्होंने आत्मघाती कदम क्यों उठाया। इसका पता नहीं है। बिसंडा थाना निरीक्षक केके पांडेय का कहना है कि सूचना मिली है। जरूरी कार्यवाही की जा रही है। उधर, चर्चा है कि मृतक के एक भाई ने चार साल पहले सुसाइड कर ली थी।
ये भी पढ़ें : जालौन : कानपुर-झांसी हाईवे पर ट्रक और मिनी ट्रक में टक्कर, 2 की मौत-9 घायल