समरनीति न्यूज, प्रयागराज : आम लोगों को यातायात नियम तोड़ने पर ट्रैफिर पुलिस चालान करके कार्रवाई करती है। आपके कई बार देखा, सुना और पढ़ा होगा। लेकिन, खुद ट्रैफिक पुलिस को भी नियम तोड़ने पर कार्रवाई का सामना करने पड़े तो बात चौंकाने वाली हो जाती है। बुधवार रात प्रयागराज में ऐसा ही हुआ। इसके बाद पूरे महकमे में खलबली मच गई। दरअसल, प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार ने कालिंदीपुरम तिराहे के पास कानून व्यवस्था की स्थिति देखने के लिए दौरा किया।
प्लेट से मिटा था नंबर, 5 हजार का चालान
वहां खुद ट्रैफिक के दरोगा जवाहर सिंह की सरकारी बाइक से नंबर मिटा हुआ था। बाइक पर रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं लिखा था। उस समय एसएसपी अजय कुमार शहर में पैदल गश्त करके कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा ले रहे थे। उनकी नजर दरोगा की बाइक पर पड़ी तो दरोगा को बुलाकर इस बारे में पूछताछ की।
ये भी पढ़ें : बांदा में 500 रुपए के लिए 13 साल के बच्चे का कत्ल, हत्यारोपी ने बेखौफ कबूला जुर्म
फिर बाइक का पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाया और चालान कर दिया। साथ ही एसएसपी ने दरोगा जवाहर के अलावा सरकारी गाड़ियों का रखरखाव करने वाले इंस्पेक्टर नागेंद्र मिश्रा को भी फटकारा। उनकी व्यक्तिगत पत्रावलि पर चेतावनी लिखी। कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। एसएसपी ने निर्देश जारी कर नंबर प्लेट पर कुछ और लिखवाने वाले वाहन स्वामियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें : कानपुर में कारोबारी दंपती ने महामंडलेश्वर प्रखर महाराज के खिलाफ लिखाया बेटी से दुष्कर्म व बंधक बनाने का मुकदमा