

समरनीति न्यूज, लखनऊ : माफिया से विधायक बने बांदा की जेल में बंद मुख्तार अंसारी पर कानून का शिकंजा और कसता जा रहा है। गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध मुख्तार की पत्नी अफ्शा अंसारी के विरुद्ध लुक आउट नोटिस जारी हुआ है। वहीं इलाहाबाद मुख्तार के विधायक बेटे अब्बास अंसारी के लखनऊ के घर पर कर्की का नोटिस लग गया है।
ईडी ने की कार्रवाई
बताते हैं कि ईडी ने अफ्शा अंसारी के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है। इडी ने अफ्शां के विदेश भागने की आशंका के तहत यह कदम उठाया है। ईडी ने कई बार पूछताछ को बुलाने के बावजूद न आने पर यह कदम उठाया है।
ये भी पढ़ें : Lucknow : ‘हर लोकार्पण पर अटल जी आते हैं याद, मैं सिर्फ उनके नक्शे-कदम पर’-राजनाथ सिंह
इसी तरह मुख्तार के विधायक बेटे अब्बास के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी हुआ है। मउ सदर से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से विधायक अब्बास के खिलाफ शस्त्र लाइसेंस के दुरुपयोग का मामला दर्ज है। इसी मामले में अब्बास फरार है। अब उसके खिलाफ घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा हुआ है।
ये भी पढ़ें : यूपी की ये 4 यूनिवर्सिटी फर्जी घोषित, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने लिस्ट की जारी
