
समरनीति न्यूज, अमरोहा : जिले में हुए एक बड़े हादसे में दो बाइकों की तेज रफ्तार में टक्कर हो गई। आमने-सामने हुई इस टक्कर में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है। वहीं पुलिस ने मृतकों की पहचान कराते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसा अमरोहा जिले के आदमपुर थाना क्षेत्र में हुआ। मरने वालों में सगे भाई शामिल हैं। बताया जाता है कि दो बच्चों समेत कुल 6 लोग एक ही बाइक से जा रहे थे। सामने से आ रही दूसरी बाइक पर दो लोग सवार थे।
एक बाइक पर 6 लोग थे सवार
बताते हैं कि गुरैठा गांव के चमन सिंह की बारात सोमवार को हसनपुर कोतवाली के लुहारी खादर गांव गई थी। बारात में गांव के फूल सिंह, नरेश, सतपाल, ब्रजेंद्र, रघुवीर आदि भी बच्चों के साथ गए थे। देर साम करीब पौने 8 बजे ये सभी बाइक से लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में आदमपुर मोड़ के पास बनखंडी मंदिर के पास सामने से आ रही बाइक से उनकी टक्कर हो गई।
ये भी पढ़ें : ..अब अलीगढ़ में सिपाही ने नाबालिग लड़की से किया रेप, पुलिस ने जेल भेजा, यह है पूरा मामला
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दोनों बाइकों की रफ्तार ज्यादा होने की वजह से बाइकों पर सवार लोग उछल कर दूर गिरे। 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तीन को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं क्षेत्रीय विधायक महेंद्र सिंह खडगवंशी और सीओ सतीश पांडे भी मौके पर पहुंचे हैं।
ये भी पढ़ें : UP : परीक्षा दे रही छात्रा ने अचानक कालेज की चौथी मंजिल से लगाई छलांग
