समरनीति न्यूज लखनऊ : एक सिरफिरे दरिंदे ने कथित प्यार के नाम पर स्कूल जा रही छात्रा का चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। बाद में बेखौफ होकर खुद ही कोतवाली जा पहुंचा। उसने पुलिस को बताया कि ‘छात्रा का प्रेमप्रसंग में कत्ल कर दिया है, उसे गिरफ्तार कर लिया जाए, उसे अपने किए पर कोई अफसोस नहीं है।’ चौंकाने वाली बात यह है कि जिस समय यह सिरफिर दरिंदा छात्रा का कत्ल कर रहा था। छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए विरोध किया, लेकिन वहां इकट्ठा भीड़ ने कोई मदद नहीं की। बाद में छात्रा की भांजी के शोर मचाने पर हत्यारा खुद ही भाग निकला। हत्या की यह दुस्साहसिक वारदात पश्चिमी यूपी के बागपत की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे जेल भेजा जा रहा है। वहीं आरोपी को अपने किए पर पछतावा नहीं है।
छोले-कुलछे का ठेला लगाने का काम करता था आरोपी
बताया जाता है कि बागपत के ठाकुरद्वारा मोहल्ले का रहने वाला रिंकू, सिसाना रोड पर छोले-कुलचे ठेला लगाकर बेचता है। रोज की तरह वह गुरुवार को भी सुबह छोले-कुलचा बेच रहा था। सुबह करीब सवा 11 बजे अचानक अपने ठेले से चाकू लेकर निकला और यमुना रोड पर जा रही छात्रा दीपा की गर्दन पर हमला कर दिया। इसके बाद खुद ही कोतवाली पहुंचकर अपना जुर्म कबूल कर लिया।
हत्यारे ने पुलिस को बताया कि पिछले 8 साल से उसका छात्रा से प्रेम प्रसंग था। अब छात्रा उससे बात नहीं करती थी। उसका किसी और से संबंध हो गया था। इसे लेकर वह परेशान था। इसीलिए उसने उसका कत्ल कर दिया।
भीड़ मौके पर जुटी मगर बचाने की हिम्मत नहीं की
बताते हैं कि जिस वक्त दरिंदा रिंकू छात्रा दीपा पर चाकू से हमला कर रहा था। वहां भीड़ इकट्ठा हो गई, लेकिन कोई बचाने के लिए आगे नहीं बढ़ा। सबकी हिम्मत जवाब दे गई। दीपा की भांजी नंदनी ने हल्ला मचाया तो युवक खुद ही लोगों को देखकर वहां से भाग निकला। मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी के फुटैज लिए हैं। उधर, छात्रा दीपा के पिता का कहना है कि आरोपी ने दो दिन पहले उनके घर पहुंचकर छात्रा से शादी का दवाब बनाया था। मामले में बागपत के पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन का कहना है कि प्रेम प्रसंग में छात्रा की हत्या हुई है। हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे जेल भेजा जा रहा है।
ये भी पढ़ें : UP : मां और 16 साल की बेटी ने एक साथ लगाया मौत को गले, वजह चौंकाने वाली