विपुल मोहन, नगीना (बिजनौर) : UP Election 2022 यूपी चुनाव 2022 के पहले चरण के दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिजनौर के नगीना पहुंचे। नगीना के रामलीला मैदान में एक चुनाव जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी खूब गरजे। सीएम योगी ने कहा कि सपा सरकार में विकास सिर्फ कब्रिस्तान की दीवारों तक ही सीमित था। अब चारों ओर विकास हो रहा है। किसानों का भुगतान भी किया गया है। पहली की सरकार की अपेक्षा ज्यादा भुगतान हुआ है।
जमकर गरजे सीएम योगी आदित्यनाथ
कहा कि सपा सरकार ने बिजनौर को डार्क जोन बना दिया था। कहा कि डबल इंजन की सरकार प्रदेश को विकास के रास्ते ले आई है। योगी ने कहा कि सपा सरकार में यूपी में कुल 700 दंगे हुए।
किसानों के भुगतान का मुद्दा भी उठाया
कहा कि एक लड़का लखनऊ में दंगे कराया करता था। वहीं दूसरा वाला लड़का दिल्ली में बैठकर देखा करता था। कहा कि वह बम विस्फोट कराया करते थे। अब हम कावड़ यात्रा के दौरान बम-बम भोले का नारा लगवाते हैं। उन्होंने कहा कि बिजनौर जिले में सपा सरकार में गन्ना किसानों का भुगतान सिर्फ 10 हजार करोड़ रुपए हुआ।
ये भी पढ़ें : यूपी चुनाव 2022 : कांग्रेस ने सीएम योगी के खिलाफ चेतना पांडे को दिया टिकट, 33 प्रत्याशियों की लिस्ट
कहा कि जब बीजेपी की सरकार आई तो किसानों को हमने यहां 16 हजार करोड रुपए से ज्यादा का भुगतान किया। सीएम योगी ने बिजनौर जिले के सभी आठ प्रत्याशियों के नाम लेते हुए उन्हें जिताने का आह्वान किया। बताते चलें कि सीएम योगी आज बीते 12 दिनों में तीसरी बार बिजनौर जिले में आए हैं। जिला प्रभारी हरीओम शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष साकेत प्रताप सिंह, नगीना विधानसभा प्रत्याशी यशवंत सिंह, नहटौर प्रत्याशी ओम कुमार, सूर्य प्रकाश पाल, गिरीशचंद्र शर्मा, ब्लाक प्रमुख अंकित कुमार, रामेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : लखीमपुर हिंसा : मंत्री टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा को हाईकोर्ट से जमानत मिली