समरनीति न्यूज, लखनऊ : UP Election 2022 यूपी विधानसभा 2022 के चौथे चरण में आज पीली साड़ी वाली अफसर के नाम से फेमस हुईं मतदान अधिकारी रीना द्विवेदी के बूथ पर जमकर वोटिंग हुई है। सुबह 11 बजे तक उनकी ड्यूटी वाले मोहनलालगंज बूथ पर 50 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी थी। इतना ही नहीं शाम 5 बजे तक लखनऊ के मोहनलालगंज के इस बूथ नंबर 114 पर 80 प्रतिशत वोट पड़े।
ड्यूटी के दौरान अपने गेटअप को लेकर चर्चा में रहने वालीं रीना द्विवेदी अपने काम को अच्छे से अंजाम दे रही हैं। हालांकि, इस बार वह साड़ी में नहीं, बल्कि वेस्टर्न ड्रेस में चुनाव ड्यूटी कर रही हैं। फिर भी लोगों में उनको देखने की उत्सुकता देखी गई।
बताते चलें कि सुबह 11 बजे तक राजधानी लखनऊ में कुल 21.24 प्रतिशत वोटिंग हुई। लेकिन मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र के जिस बूथ पर नंबर 114 पर रीना द्विवेदी ड्यूटी पर हैं, वहां पर 50 प्रतिशत मत पड़ गए थे।
रीना द्विवेदी का पोलिंग बूथ पर काम वोट डालने आए लोगों के पहचान पत्र और वोटर लिस्ट में उनका नाम जांचना है। इसकाम को उन्होंने बखूबी अंजाम दिया।
बताते चलें कि 2017 और 2019 रीना द्विवेदी उत्तर प्रदेश में 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान अपने गेटअप को लेकर चर्चा में आई थीं। इसके बाद उनकी फोटो रातों-रात इंटरनेट पर जमकर वायरल हो गई थीं।
आज वह ब्लैक ट्राउजर और टीशर्ट व पिंक कलर के ब्लेजर में ड्यूटी पर पहुंची। उन्होंने काला चश्मा, स्टाइलिश ट्राउजर और ब्लैक स्लीवलेस में भी दिखाई दीं। दो दिन से उनकी फोटोज इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं। फोटोज को खूब देखा जा रहा है।
ये भी पढ़ें : यूपी चुनाव 2022 : पीली साड़ी वाली अफसर रीना द्विवेदी का नया अवतार, देखिए फोटोज..