समरनीति न्यूज, लखनऊ : यूपी में सुबह 7 बजे शुरू हुआ पश्चिमी यूपी के 11 जिलों का मतदान शाम 6 बजे समाप्त हो गया। शाम 6 बजे तक यूपी के सभी 58 विधानसभा सीटों पर 57.79 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे ज्यादा मतदान कैराना विधानसभा सीट पर 65.3 तथा सबसे कम साहिबाबाद में 38 प्रतिशत हुआ।
11 जिलों की 58 सीटों पर डाले गए वोट
बताते चलें कि आज यूपी के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए। आज सबसे ज्यादा चर्चा आरएलडी चीफ जयंत चौधरी का मथुरा में वोट न डाले जाने को लेकर रही। बताते हैं कि ताबड़तोड़ रैलियों के चलते जयंत वोट डालने समय पर नहीं पहुंच सके।
आज पहले चरण के चुनाव में योगी सरकार के 9 मंत्रियों की किस्मत भी दांव पर लगी थी। यूपी के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीडी राम तिवारी ने कहा है कि शुरूआती 2 घंटे में मतदान 7.93 प्रतिशत हुआ। कुछ जगहों पर ईवीएम के खराब होने की सूचना आईं। उनको बदला गया।
ये रहा जिलेवार मतदान का प्रतिशत
जिला – मतदान का प्रतिशत (शाम 5 बजे तक)
- आगरा – आगरा में 56.52%
- अलीगढ़ में 57.25%
- बागपत में 61.25%
- बुलंदशहर में 60.57%
- गौतमबुद्ध नगर में 53.48%
- गाजियाबाद में 52.43%
- हापुड़ में 60.53%
- मथुरा में 58.12%
- मेरठ में 58.23%
- मुजफ्फरनगर में 62.09%
- शामली में 61.75%
ये भी पढ़ें : यूपी चुनाव 2022 : मऊ से चुनाव लड़ेगा माफिया विधायक मुख्तार, राजभर ने बनाया उम्मीदवार