समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा जिले में दोपहर 1 बजे तक चारों विधानसभा सीटों पर कुल 37.60% मतदान हुआ है। इसमें सदर विधानसभा में 39.72, नरैनी विधानसभा में 34.97, तिंदवारी विधानसभा में 38.3, बबेरू विधानसभा में 37.65% वोटिंग हुई है। बांदा में वोटरों में उत्साह देखने को मिल रहा है। चारों सीटों पर सुबह 11 बजे तक 23.85% मतदान हुआ है। चारों विधानसभाओं में क्रमश: बांदा-235 सदर विधानसभा सीट पर 25.82 % वोटिंग हुई है। वहीं तिंदवारी-232 विधानसभा सीट पर 24.67% और बबेरू-233 विधानसभा सीट पर 27.56% और नरैनी-234 विधानसभा सीट पर 17.64 प्रतिशत मतदान हुआ है।
दोपहर होते-होते तेजी पकड़ रहे मतदाता
सभी बूथों पर मतदाताओं का उत्साह बना हुआ है। सुबह 9 बजे तक बुंदेलखंड के बांदा जिले में 8.72% मतदान हुआ है। इस दौरान बबेरू विधानसभा में 7.4%, नरैनी विधानसभा में 10.62%, बांदा विधानसभा में 10.29% और तिंदवारी विधानसभा में 9.64% कुल जिले में मतदान प्रतिशत 8.72 रहा।
ये भी पढ़ें : बांदा में पुलिस ने पकड़ी चोरी से बिकती शराब-आबकारी अधिकारी का बेतुका जवाब
बूथों पर मतदाताओं की कतार लगी हैं। मतदाताओं में महिलाएं और पुरुषों के साथ-साथ नए वोटर भी वोटिंग के लिए आ रहे हैं। बताते चलें कि आज 23 फरवरी को चौथे चरण के चुनाव में यूपी के 9 जिलों में कुल 59 सीटों पर मतदान चल रहा है।
यूपी के इन जिलों में हो रहा मतदान
इन जिलों में राजधानी लखनऊ, सीतापुर, बांदा, उन्नाव और रायबरेली के अलावा पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर शामिल हैं। यूपी प्रदेश में 624 प्रत्याशी चुनाव में हैं। इनकी किस्मत का फैसला 2 करोड़ 12 लाख 90 हजार 564 मतदाता के हाथों में हैं। इनमें 1 करोड़ 14 लाख 3 हजार 306 पुरुष मतदाता हैं। वहीं 98 लाख 86 हजार 286 महिला मतदाता भी हैं। इसी तरह 972 थर्ड जेंडर मतदाता भी मैदान में हैं।
ये भी पढ़ें : Breaking : बांदा में पत्नी से आहत पति ने फांसी लगाई, तो महिला-युवती ने भी उठाया जान देने को कदम