समरनीति न्यूज, बांदा : UP Election 2022 बांदा जिले की चारों विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो गया। जिले में शाम 6 बजे तक कुल 61.47% मतदान हुआ। क्रमवार देखें तो बांदा सदर में सबसे ज्यादा 63.30% मतदान हुआ। शहर के मतदाता वोटिंग में सबसे आगे रहे। उनका उत्साह सुबह से ही देखने को मिला। बूथों पर भीड़ समय के साथ-साथ बढ़ती रही।
वहीं विधानसभा तिंदवारी में 61.25% व बबेरू में 59.25% और नरैनी में 62.09% मतदान हुआ है। जिले में आज कुल 1507 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने वोट डाले। बताते चलें कि बांदा की चारों विधानसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 57.48% मतदान हुआ।
चारों विधानसभा सीटों को क्रमवार देखें तो सबसे ज्यादा सदर विधानसभा सीट पर 61.07% मतदान हुआ। दूसरे नंबर बबेरू विधानसभा सीट पर 58.45% प्रतिशत, तीसरे नंबर पर तिंदवारी विधानसभा सीट पर 56% तथा नरैनी में 54.64% प्रतिशत मतदान हुआ है।
दरअसल, शुरू के दो घंटे थोड़ी धीमी रफ्तार से शुरू होने वाला मतदान समय के साथ तेजी पकड़ता गया। दोपहर को मतदान प्रतिशत तेजी से बढ़ा। इस दौरान सुरक्षा के सभी बंदोबस्त रहे।
सुरक्षा कर्मियों ने अपनी ड्यूटी को बखूबी अंजाम दिया। साथ ही जिलाधिकारी अनुराग पटेल और एसपी अभिनंदन भी समय-समय पर मतदान में व्यवस्था का जायजा लेते रहे।
ये भी पढ़ें : UP : पुलिस ने हाई प्रोफाइल महिला गैंगस्टर को पकड़ा, सेक्स रैकेट और बड़े होटलों में एस्कार्ट सर्विस देना था काम