
समरनीति न्यूज, उन्नाव : महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की जन्मस्थली ग्राम बदरका (उन्नाव) में हर साल की तरह स्मारक प्रांगण में इस बार भी 6, 7 और 8 जनवरी 2022 को भव्य श्रद्धांजलि समारोह आयोजित होगा। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। बताते चलें कि चंद्रशेखर आजाद को श्रद्धांजलि देने के लिए हर साल बड़ी संख्या में युवाओं, अधिकारियों और राजनेताओं की भीड़ जुटती है।
सभी ने बैठक कर तैयारियों पर की चर्चा
अब इसकी तैयारी में क्षेत्रीय विधायक माननीय आशुतोष शुक्ला ने कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा की। विधायक ने कहा कि इस बार विशेष रूप से अपने निर्वाचन में बने इस स्मारक प्रांगण को भव्य स्वरूप देने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर आजाद ट्रस्ट समिति के मंत्री राजेश शुक्ला, सोनी शुक्ला ने सदस्यों के साथ कार्यक्रम को मूर्तरूप देने की कोशिश की।
ये भी पढ़ें : दिल के हाथों मजबूर : युवक बोला- प्रेमिका को छोड़ नहीं सकता और पत्नी को छोड़ना नहीं चाहता
ये भी पढ़ें : News : दो मोबाइलों में छिपा लड़की की हत्या का राज, हत्यारों के करीब पुलिस
