समरनीति न्यूज, बांदा : देहात कोतवाली क्षेत्र में दो ट्रकों की टक्कर से एक व्यक्ति की दबकर मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां उनकी हालत गंभीर बनी है। बताया जाता है कि महोबा जिले के कबरई से एक ट्रक गिट्टी लादकर कौशांबी जिले के सैनी कस्बे जा रहा था।
रायबरेली का रहने वाला था मृतक
रास्ते में देहात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जौरही के पास ट्रक का टायर पंचर हो गया। ट्रक का खलासी रायबरेली के परवतपुर का रहने वाला कमलेश मौर्य टायर बदलने लगा। इसी दौरान से गुजर रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसमें आकर टक्कर मार दी। ट्रक पलटने से उसके नीचे दबकर खलासी कमलेश की मौत हो गई। वहीं रामबरन, रज्जू (37) तथा मुन्ना (30) घायल हो गए। कोतवाली निरीक्षक बृजेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
ये भी पढ़ें : #Accidents : बांदा में 6 महीने में दूसरे बेटे की मौत से परिवार बेहाल, एक और व्यक्ति की मौत