Friday, October 31सही समय पर सच्ची खबर...

Breaking : बांदा में कार की टक्कर से दो दोस्तों की मौत, परिवारों में कोहराम

Bike rider dies due to car collision in Banda, uproar in family

समरनीति न्यूज, बांदा : जिले में एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने जा रहे बाइक सवार दो दोस्तों को कार ने टक्कर मार दी। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना बबेरू थाना क्षेत्र की है। बताते हैं कि बबेरू क्षेत्र के गिरधरहाता के रहने वाले राममिलन (26) अपने दोस्त मोहल्ला दादरनगर के रहने वाले निहाल तिवारी (30) के साथ देर साम बाइक से एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने जा रहे थे। दोनों की मौत से उनके परिवारों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

ये भी पढ़ें : बड़ी खबर : बांदा में ब्लैकमेलिंग से तंग छात्रा ने 6 पेज का सुसाइड नोट लिखकर लगाई फांसी, खून से लिखा मां..

दोनों को पतवन गांव जाना था। रास्ते में अनथुवा गांव के मोड़ पर एक एक कार की टक्कर लगने से दोनों घायल हो गए। कार सवार वाहन छोड़कर भाग निकला। बताते हैं कि पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है।

कार चालक वाहन छोड़कर फरार

दोनों को बबेरू स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। गंभीर हालत में दोनों ने दम तोड़ दिया। कोतवाली निरीक्षक अरूण पाठक का कहना है कि क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में लेकर उसके मालिक का पता लगाया जा रहा है। उधर, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

ये भी पढ़ें : चित्रकूट : पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय के पौत्र ने फांसी लगाकर दी जान, बोर्ड परीक्षा से लौटकर..