Saturday, September 13सही समय पर सच्ची खबर...

बड़ी खबर : पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर दो बसों की टक्कर, 8 की मौके पर मौत-16 घायल

Two buses collide on Purvanchal Expressway, 8 killed on the spot, 16 injured

समरनीति न्यूज, लखनऊ : Purvanchal Expressway Accident उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में आज सोमवार को एक दर्दनाक भीषण हादसा हो गया। हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। 16 लोग गंभीर रूप से घायल गए। हादसा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर दो बसों की टक्कर से हुआ। पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स का कहना है कि घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताते हैं कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर लोनी कटरा थाना क्षेत्र के नरेंद्रपुर मदरहा गांव के पास खड़ी बस में दूसरी बस ने टक्कर मार दी। किलोमीटर 24 के पास हुए इस हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। बताते हैं कि यमुना ट्रैवल्स की बस पहले से खड़ी थी। तभी सीतामढ़ी बिहार से नई दिल्ली जा रही बस ने इसमें पीछे से तेज रफ्तार टक्कर मारी।

मृतकों की पहचान

  1. शिवधारी सहाय निवासी मधुबनी, बिहार।
  2. ओम प्रकाश, निवासी कल्यानपुर, समस्तीपुर।
  3. सिद्ध नारायण झा निवासी मधुबनी, बिहार।
  4. कमलेश कुमार निवासी पुपरी सीतामढ़ी, बिहार।
  5. सुबोध सीतामढ़ी, बिहार।
  6. रामदीन सीतामढ़ी, बिहार।
  7. सपना पुपरी सीतामढ़ी बिहार।
  8. आदित्य पुपरी सीतामढ़ी, बिहार।

ये भी पढ़ें : लखनऊ : ठेकेदार की दिनदहाड़े हत्या करने वाले 3 शूटर्स की टांग पर पड़ीं गोलियां, गिरफ्तार