Sunday, December 14सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में 4 दिन बाद यमुना से निकाला गया डूबा ट्रक, अबतक दो शव..

Truck could be pulled out of Yamuna after 4 days in Banda, two died so far

समरनीति न्यूज, बांदा : जिले के जसपुरा थाना क्षेत्र के बारा-गलौली पांटून पुल से शुक्रवार को पुल से यमुना नदी में गिरे धान लदे ट्रक को आखिरकार बाहर निकाल लिया गया। पुलिस का कहना है कि ट्रक के केबिन से अब कोई और शव नहीं मिला है। बता दें कि पुलिस पहले ही ट्रक के खलासी और ड्राइव का शव बरामद कर चुकी है। इस काम को अंजाम देने में लखनऊ से आई एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय गोताखोरों ने काफी मशक्कत की थी।

धान लादकर गाजियाबाद जा रहा था ट्रक

बताते चलें कि अतर्रा मंडी से धान की सैंकड़ों बोरियां लादकर हरियाणा के नंबर वाला ट्रक गाजियाबाद जा रहा था। शुक्रवार की रात पीपा पुल से ट्रक यमुना नदी में गिर गया था। सूचना मिलने पर बांदा और फतेहपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया था। फिर कड़ी मशक्कत के बाद
फर्रुखाबाद के लाल दरवाजा निवासी साजिद और चालक कन्नौज के गुरसहायगंज पठान टोला निवासी शकील का शव नदी से बाहर निकाला गया था।

ये भी पढ़ें : UP : भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने दरोगा को दी गर्मी निकालने की धमकी, बोला-10 को आ रही योगी सरकार