Friday, December 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: The combination of Tajia

आज मोहर्रम की नौवीं पर हुआ आठ ताजियों का मिलाप

आज मोहर्रम की नौवीं पर हुआ आठ ताजियों का मिलाप

बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः आज यहां शहर कोतवाली के सामने मोहर्रम की नौवीं पर आठ ताजियों का मिलाप हुआ। इस दौरान मरहूम हाजी कल्लू का ताजिया, नाला रोड मर्दन नाका से और रज्जु छीपा का ताजिया, मक्का मस्जिद के पास से, कलीम घड़ी साज का ताजिया बाकर गंज चौराहे से कोतवाली के सामने पहुंचे। ये भी पढ़ेंः एकता की मिसालः भोले के भक्तों की मुसलमानों ने की खिदमत वहीं दूसरी ओर मरहूम बब्बू ठेकेदार का ताजिया कटरा से, चुंधर का ताजिया अर्दली बाजार से, कंगल शाह का ताजिया अर्दली बाजार से, मुटटू का ताजिया छिपटहरी से और मरहूम एजाज चच्चा का ताजिया मर्दन नाका से कोतवाली के सामने पहुंचे। वहां इनका मिलाप हुआ।   ...