Friday, December 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: pulling

सख्ती बढ़ीः अब ट्रेन में चेन पुलिंग की तो पुलिस कराएगी ज्यादा लंबी जेल यात्रा

सख्ती बढ़ीः अब ट्रेन में चेन पुलिंग की तो पुलिस कराएगी ज्यादा लंबी जेल यात्रा

Feature, उत्तर प्रदेश, भारत
सरमरनीति न्‍यूज़ः सुनने में आया है कि देश में चलने वाली कुल पांच सौ ट्रेनों की चाल अब सुधरने के ढरर्रे पर है. इस क्रम में अब बारी है चेन पुलिंग करने वालों की. खबर मिली है कि अगली सख्‍ती इन्‍हीं के खिलाफ़ होने वाली है. अब ऐसे में आप भी इनमें से एक हैं तो सुधर जाइए, वरना भुगतना पड़ेगा खामियाजा. ऐसी मिली है जानकारी   खबर कुछ ऐसी है कि ट्रेन में अब हौजपाइप या चेन खींचने वाले को तुरंत गिरफ्तार किया जाएगा. इस बारे में आईजी रेलवे एसके सिंह ने सभी प्रभारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं. इस निर्देश के तहत ये नियम मंगलवार से लागू हो जाएगा. इस क्रम में ट्रेन में चेन पुलिंग करने वालों के खिलाफ़ एक अभियान चलाया जाएगा. सामने आए हैं निर्देश  पिछले सप्‍ताह रेल मंत्री पियूष गोयल ने बेपटरी चल रही पांच सौ मेल, एक्‍सप्रेस ट्रेनों की चाल सुधारने के लिए जोनवार अफसरों को निर...