Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: cleanliness

कानपुरः परिवर्तन संग स्वच्छता की अलख जगाने निकले आयुक्त  

कानपुरः परिवर्तन संग स्वच्छता की अलख जगाने निकले आयुक्त  

उत्तर प्रदेश, कानपुर, बुंदेलखंड
कानपुरः  स्वच्छता अभियान को लेकर लगातार सक्रिय परिवर्तन फोरम रोज सफलता के नए झंडे गाड़ रही है। शहर के गंदगी वाले इलाकों में जाकर सफाई करना और गंदी दीवारों को साफ करके चित्रकारी करके उसे स्वच्छ करने का काम फोरम द्वारा जारी है। आज हुए परिवर्तन फोरम के सफाई कार्यक्रम में नगर आयुक्त भी शामिल हुए। इस दौरान सभी सदस्यों ने सचिन तेंदुलकर लेन, स्वरूपनगर इलाके में सड़कों की सफाई और गंदी दीवारों को साफ करके चित्रकारी की। बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री एवं फोरम के सदस्य अनूप दिवेदी ने जानकारी दी है कि इस दौरान नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने फोरम के साथ मिलकर इस काम में सहयोग करते हुए सफाई के प्रति जागरूकता फैलाने की इच्छा जाहिर की। इस दौरान सभी सदस्य मौजूद रहे।...