Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: 60 कैमरे

कानपुरः पलभर में जान जाएगी पुलिस, कहां-कितनी देर से है लावारिश बैग

कानपुरः पलभर में जान जाएगी पुलिस, कहां-कितनी देर से है लावारिश बैग

Feature, उत्तर प्रदेश, कानपुर
समरनीति न्यूज, कानपुरः कानपुर सेंट्रल स्टेशन हमेशा आतंकियों और अराजकतत्वों के निशाने पर रहता है। कई बार स्टेशन को बम से उड़ाने जैसी धमकियां भी मिल चुकी हैं। इसके चलते सेंट्रल की सुरक्षा व्यवस्था को और टाइट और आधुनिक किया जा रहा है। अब जीआरपी व आरपीएफ के साथ स्मार्ट कैमरे भी सुरक्षा में मुस्तैद रहेंगे। सुनने में आया है कि स्टेशन के विभिन्न प्लेटफार्मों पर सुरक्षा की नजर से जल्द ही हाई डेफिनेशन के 60 से अधिक कैमरे लगाए जाएंगे। ये कैमरे प्रोग्रामिंग आधारित सेंसर युक्त होंगे। इनसे स्टेशन परिसर में कहीं कोई भी बैग या ब्रीफकेस या अन्य वस्तु निर्धारित समय से अधिक समय तक रखा रहेगा तो कैमरे के कंट्रोल रूम में अलार्म बज उठेगा। इसके साथ ही मॉनिटर पर वह लावारिस बैग या अन्य वस्तु को जूम कर सिलेक्ट कर लेगा। ऐसा इसलिए ताकि ऑपरेटर को एक नजर में पूरी स्थिति क्लियर हो जाए। आरपीएफ अधिकारियों ने जो बताया...