Friday, December 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: वाणिज्यकर

वाणिज्यकर कर्मचारियों का धरना, मांगें दोहराईं

वाणिज्यकर कर्मचारियों का धरना, मांगें दोहराईं

कानपुर
समरनीति न्यूज, कानपुरः वाणिज्य कर कर्मचारियों द्वारा आज सामूहिक अवकाश पर रहते हुए अपनी मांगों को लेकर धरना दिया गया। इस दौरान कर्मचारियों ने अपनी मांगें दोहराते हुए नारेबाजी भी की। धरने की अध्यक्षता अविनाश दीक्षित द्वारा की गई। सभी वक्ताओं ने मांगें पूरी होने तक धरना जारी रखने की बात पर सहमति जताई। धरने की समाप्ति पर अपर मुख्य सचिव वाणिज्यकर को संबोधित ज्ञापन, ज्वाइंट कमिश्नर केएम मिश्रा के माध्यम से भेजा गया। इस दौरान बाबूराम, सदफ फातिमा, अंशुमलिका, दीक्षा रानी, पूजा दिव्या, मोनिका, विनोद दीक्षित, अतुल शर्मा, दीपक चंदेल, मनीष शर्मा, राजेश पटेल, शोभित अग्रवाल आदि मौजूद रहे। धरना सभा का संचालन जोन मंत्री संजय श्रीवास्तव द्वारा किया गया। ये हैं वाणिज्यकर कर्मचारियों की प्रमुख मांगेः वैट लागू होने के बाद 951 प्रधान सहायक व 512 कनिष्ठ सहायक के पदों का शासनादेश जारी नहीं हुआ है जिस...