Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: मेघना

सोशलमीडिया से दूरी बनाकर टापर की सीढ़ी चढ़ीं मेघना

सोशलमीडिया से दूरी बनाकर टापर की सीढ़ी चढ़ीं मेघना

Feature, उत्तर प्रदेश, भारत
बिना ट्यूशन और बिना घंटों के हिसाब लगाए करती रही मेहनत और हांसिल किया मुकाम समरनीति ब्यूरोः   जो लोग समय की कीमत जानते हैं और पूरी लगन से मेहनत करते हैं वही मुकान भी हांसिल कर पाते हैं। नोएडा की छात्रा मेघना श्रीवास्तव ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में टाप बाजी मारकर इस बात को सच साबित कर दिया है। अपनी सफलता को लेकर हुई बातचीत में मेघना ने स्पष्ट किया कि उन्होंने पढ़ाई के दौरान सोशल मीडिया से पूरी तरह से दूरी बना ली। ताकि पढ़ाई से थोड़ा भी ध्यान इधर-उधर न भटके। खास बात यह है कि मेघना की तरह ही टाप तीन में अन्य टापर भी बेटियां ही रहीं।   83.01 प्रतिशत रहे सीबीएसई के नतीजों में मेघना ने 499 अंकों से टाप किया। वहीं गाजियाबाद की छात्रा अनुष्का चंद्रा ने 498 अंकों से दूसरा स्थान पाया। तीसरे स्थान पर लुधियाना की आस्था बांबा, जयपुर की चाहत बारद्वाज, हरिद्वार की तनुज...