समरनीति न्यूज, बांदा : शहर में अपराधियों का दुस्साहस बढ़ा हुआ है। डीएम बंगले के शहर के पाॅश इलाके में बेखौफ बदमाशों ने छात्र से मोबाइल छीन लिया। घटना दिनदहाड़े डीएम कालोनी की गली नंबर-2 में हुई। पीड़ित ने पुलिस को लिखित रूप से सूचना दी है। बताया जाता है कि धीरज नगर के रहने वाले विक्रांत सिंह पुत्र चुन्नू सिंह बीएड द्वितीय वर्ष के छात्र हैं। सोमवार को वह पुलिस लाइन में स्थित विद्यालय में प्रशिक्षु के तौर पर रोज की तरह काम करके वापस घर लौट रहे थे। इसी बीच उनके साथ मोबाइल छिने जाने की घटना हो गई। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दे दी है।
B.Ed का छात्र है पीड़ित युवक
बताते हैं कि विद्यालय से लौटते समय रास्ते में डीएम कालोनी गली नंबर-2 में जैसे ही थोड़ी भीतर पहुंचे। तीन बदमाश अपाचे बाइक से आए और उनका मोबाइल छीनकर भाग गए।
ये भी पढ़ें : बांदा में Love Marriage के 4 साल बाद पत्नी ने लगाई फांसी, तलाक की दी थी अर्जी
पीड़ित छात्र ने इसकी सूचना सिविल लाइन चौकी पुलिस को दी है। बता दें कि घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर जिलाधिकारी का आवास है। डीएम कालोनी बेहद सुरक्षित स्थान है।
अराजक तत्वों का रहता जमावड़ा
इसके बावजूद अराजक तत्वों का जमावड़ा रहता है। मोबाइल छीनने की घटना पहले भी सामने आ चुकी हैं। तेज रफ्तार में बाइक दौड़ाते युवक अक्सर हादसे को दावत देते हैं। जीआईसी मैदान में दिन ढलते ही वीयर और शराब की बोतले खुलने लगती हैं। पुलिस की सुस्ती के चलते इलाके में सड़कों पर भी लोग गाड़ी खड़ी करके जाम लड़ाते दिखाई दे जाते हैं।
ये भी पढ़ें : इंस्टाग्राम पर हथियारों का रौब झाड़ने वाली ‘रिवाल्वर रानी’ गिरफ्तार, हत्थे चढ़ा दोस्त भी..