समरनीति न्यूज, अमेठी : जिले के मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के रसूलाबाद में हनफी इंटर कालेज के बाहर आज मंगलवार सुबह एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई। हत्यारे हवा में असलहा लहराते हुए वहां से फरार हो गए। छात्र की हत्या के बाद हत्यारोपी वहां से फरार हो गए। पुलिस वारदात के खुलासे में जुटी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
पिटाई के बाद हमलावरों ने गोली मारी
बताते हैं कि मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के धरौली गांव के सुशील सिंह (16) पुत्र सौरभ स्थानीय एएच इंटर कालेज में पढ़ता था। कालेज का सेंटर हनफी इंटर कालेज रसूलाबाद में गया है। बताते हैं कि आज सुबह सौरभ परीक्षा देने अपने दोस्त विशाल के साथ बाइक से रसूलाबाद गया था। रास्ते में हमलावरों ने उसे रोक लिया। बताते हैं कि पिटाई के बाद उसे गोली मार दी। एसपी दिनेश सिंह ने कहा है कि मामला दर्ज कराकर आरोपियों को गिरफ्तार कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें : किम कार्दशियन ने जबरदस्त हाट लुक में फोटोज शेयर कर बढ़ाईं फैंस की धड़कनें