समरनीति न्यूज, बांदा : भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन के मौके पर आज पार्टी ने जीआईसी मैदान में जनसभा का आयोजन किया। इस दौरान सपा और बसपा के कई नेताओं ने बीजेपी ज्वाइन की। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के प्रतिनिधि रजत सेठ ने बताया है कि बसपा व सपा के लगभग 4 दर्जन पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बीजेपी ज्वाइन की है।
ये भी पढ़ें : यूपी चुनाव 2022 : भाजपा-सपा और कांग्रेस प्रत्याशियों समेत कुल 12 ने कराया नामांकन
इसके अलावा क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान भी शामिल हुए हैं। सदर प्रत्याशी व जिलाध्यक्ष ने इन सभी का माला पहनाकर स्वागत किया। सभी ने पूरे मनोयोग से भाजपा को जिताने का संकल्प लिया। इस मौके पर राम मिलन तिवारी, पुष्कर द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : बांदा में युवती से दुष्कर्म के बाद धमकाकर दिल्ली ले गया युवक, गिरफ्तार