Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा पुलिस का सनसनीखेज खुलासा, कुकर्मों में हुई थी युवक की हत्या, बहन को करता था ब्लैकमेल

Sensational disclosure of Banda police, youth was murdered in misdeeds, used to blackmail my sister

समरनीति न्यूज, बांदा : जिले में एक युवक की बीते दिनों हुई हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस की माने तो युवक की हत्या खुद उसके कुकर्मों के कारण हुई। ये बात एक हत्यारोपी ने अपने कबूलनामे में पुलिस को बताई है। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए दो हत्यारोपियों में एक ने पुलिस को बताया है कि जिस युवक की हत्या की, वह उसकी पत्नी और अपनी ममेरी बहन को अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था। लगातार उसका यौन शोषण कर रहा था। इसी अवैध संबंधों में जीजा लगने वाले युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर उसका कत्ल कर दिया। इसका खुलासा पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने मीडिया के सामने किया। खुलासे से सभी हैरान हैं।

अश्लील वीडियो बनाकर कर रहा था यौन शोषण

उन्होंने बताया कि बीते दिनों बांदा जिले के बबेरू थाना क्षेत्र में भदेहदू नहर पटरी के पास बीती 26 मार्च को युवक आशीष राजपूत (19) का शव मिला था। जांच में पता चला कि उसकी हत्या की गई है।

ये भी पढ़ें : उन्नाव में अधिकारी ने कर्मचारियों के साथ पहले जमकर पी शराब, फिर महिला कर्मी से छेड़छाड़, अब कार्रवाई का डंडा

एसपी ने पुलिस टीमें गठित करते हुए खुलासे के निर्देश दिए। पुलिस जांच में पता चला कि मृतक के अवैध संबंध उसकी विवाहित ममेरी बहन से थे। बताते हैं कि उसने अपनी ममेरी बहन का अश्लील वीडियो भी युवक ने बना लिया था।

मना करने पर मांगे 50 हजार, रास्ते से हटाया

इसी से ब्लैकमेल करते हुए लंबे समय से उसका यौन शोषण कर रहा था। तंग आकर महिला ने उसे ऐसा नहीं करने के लिए कहा तो मामले को निपटाने के लिए उनसे 50 हजार मांगने लगा। तंग आकर युवकों ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। शव को दूर ले जाकर फेंक दिया। पकड़े गए आरोपियों के नाम राहुल राजपूत और लेखपाल राजपूत निवासीगण किलेदार का पुरवा पल्हरी मार्ग (बांदा) हैं।

ये भी पढ़ें : उन्नाव में अधिकारी ने कर्मचारियों के साथ पहले जमकर पी शराब, फिर महिला कर्मी से छेड़छाड़, अब कार्रवाई का डंडा