

समरनीति न्यूज, लखनऊ : हजरतगंज में स्थित भाजपा (BJP) प्रदेश कार्यालय के गेट नंबर दो पर शुक्रवार देर रात एक बड़ी घटना सामने आई। वहां लखनऊ के रहने वाले बलराम तिवारी नाम का व्यक्ति खुद को आग लगाकर बीजेपी कार्यालय के भीतर घुस गया। आग की लपटों से बुरी तरह से घिरा देख पुलिस कर्मियों ने किसी तरह उसे बचाया। फिर सिविल अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। यह घटना उस समय हुई जब भाजपा कार्यालय में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के स्वागत की तैयारियां चल रही थीं। आग लगाने वाले व्यक्ति ने मकान मालिक पर प्रताड़ना और ठाकुरगंज पुलिस पर मामले की सुनवाई न करने जैसे आरोप लगाए हैं।
पुलिस और मकान मालिक पर प्रताड़ना का आरोप
अस्पताल में पीड़ित बलराम की पत्नी सोनिया का कहना है कि वह ठाकुरगंज आम्रपाली योजना में मनीष पाल के यहां किराए पर रहते हैं। पति बीते 6 माह से नौकरी छूटने के कारण किराया नहीं दे पाए हैं।
ये भी पढ़ें : यूपी की ये 4 यूनिवर्सिटी फर्जी घोषित, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने लिस्ट की जारी
9 हजार रुपए किराया बकाया है। 10 दिन पहले मकान मालिक को किसी तरह बंदोबस्त करके 6 हजार रुपए दे भी दिए। इसके बाद मकान मालिक लगातार मकान खाली करने और किराया देने का दवाब बनाते हुए मानसिक शोषण कर रहा है। अभद्रता भी करता है।
मकान मालिक ने की अभद्रता, पुलिस ने अनसुनी
इतना ही नहीं मकान मालिक कई बार अभद्रता भी कर चुका है। अभद्रता की शिकायत पीड़ित ने ठाकुरगंज पुलिस से की। पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। कहा कि इसी से आहत होकर बलराम तिवारी ने भाजपा कार्यालय गेट नंबर दो के पास खुद को आग लगा दी। फिर बीजेपी कार्यालय के भीतर जा घुसे। पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोकते हुए कंबल डालकर आग बुझाई। एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव का कहना है कि बलराम का इलाज चल रहा है। कहा जांच के बाद दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
ये भी पढ़ें : UP : ASP संजय यादव सस्पेंड, सीतापुर में थे तैनात
