Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

सुरक्षा की पोल खुली : बांदा अस्पताल में बीमार के पिता के 10 हजार पार

Banda 2 year girl raped

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा के जिला अस्पताल में बेटे का इलाज कराने आए पिता से 10 हजार रुपए की टप्पेबाजी हो गई। पीड़िता घटना के समय नाक-कान, गला रोग विभाग में बेटे के इलाज के लिए लाइन में लगा था। घटना आज शनिवार की है। पीड़ित ने इसकी शिकायत अस्पताल प्रशासन से की है।

बेटे का इलाज कराने आया था पिता

जानकारी के अनुसार पैलानी डेरा के रहने वाले पतिराखन निषाद शनिवार दोपहर अपने बेटे श्रीप्रकाश का इलाज कराने जिला अस्पताल आए थे। वहीं बाकी मरीजों के साथ लाइन में लगे थे। पीछे खड़े युवक ने चकमा देकर उनकी जेब से 10 हजार रुपए पार कर दिए। रुपए गायब मिलने पर वह बदहवास से हो गए।

ये भी पढ़ें : जालौन में भाजपा बूथ अध्यक्ष ने जहर खाया, परिवार में कोहराम मचा  

इस घटना से अस्पताल की सुरक्षा की पोल भी खुल गई है। घटनास्थल के पास न तो सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। न ही कोई सुरक्षाकर्मी तैनात रहता है। ऐसे में आए दिन वाहन चोरी और तीमारदारों का सामान चोरी होता रहता है। पहले से परेशान तीमारदार इसकी शिकायत भी नहीं कर पाते हैं। कई बार अस्पताल में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की मांग भी हो चुकी है।

यूपी नगर निकाय : ‘आरक्षण’ ने हरे ‘आश्वासनवीर नेताओं’ के संकट, कहीं चेहरे खिले तो कहीं मुंह लटके

ये भी पढ़ें : Banda News : खाद के लिए हाईवे जाम, भड़के किसानों का बांदा-टांडा मार्ग पर प्रदर्शन