
समरनीति न्यूज, बांदा : बहन को छोड़ने निकले एक युवा किसान को रोडवेज बस ने तेज रफ्तार में रौंद दिया। इससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक ढंग से मौत हो गई। हादसे के बाद अनियंत्रित होकर बस भी ईंट के चट्टे से टकराकर रुक गई। हालांकि, बस यात्री बाल-बाल बच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर लेकर कार्रवाई शूरू की।
कार्रवाई के आश्वासन पर माने ग्रामीण
तबतक परिजनों व ग्रामीणों की भीड़ ने आक्रोश में आकर सड़क जाम कर दी। जानकारी के अनुसार देहात कोतवाली क्षेत्र के लामा गांव के रहने वाले रामऔतार (35) प्रजापति बीती शाम अपनी बहन कमलेश को छोड़ने निकले थे।

समाधान दिवस से लौट रहे थे आयुक्त
इसी दौरान बांदा से चिल्ला की ओर जा रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उन्हें रौंद दिया। गुस्साए ग्रामीण जाम लगाते हुए मुआवजे की मांग करने लगे। आयुक्त के जाम में फंसे होने की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

सीओ और पुलिस फोर्स ने लोगों को शांत कर कार्रवाई का आश्वासन देते हुए जाम खुलवाया। तबतक दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लग गई। बताते हैं कि मरने वाला युवक दो भाइयों में छोटा था। उनके भाई रामप्रसाद ने बताया कि रामऔतार किसानी करते थे। उनके परिवार में पत्नी व तीन बेटे और तीन बेटियां हैं।
ये भी पढ़ें : Banda : जब अचानक थाने पहुंचे बांदा IG विपिन मिश्रा..
ये भी पढ़ें : बांदा : शहर की VIP सड़क पर कई दिन से अंधेरा, नगर पालिका की व्यवस्था धड़ाम
