Saturday, September 13सही समय पर सच्ची खबर...

Breaking News : बांदा में हादसा, कार-बाइक की टक्कर में टेक्निकल अधिकारी की मौत

Breaking News : Bike rider dies in car collision in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : झांसी-मीरजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार भूमि सरंक्षण विभाग के टेक्निकल अधिकारी की मौत हो गई। बताते हैं कि वह सरकारी काम पूरा करके घर लौट रहे थे। इसी बीच हादसे का शिकार हो गए। उधर, कार चालक वाहन लेकर भाग निकला। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। उधर, जब मामला की जानकारी परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

अतर्रा कस्बे के रहने वाले थे मृतक शेखर वर्मा

बताया जाता है कि अतर्रा कस्बे के बाऊर बाजार के रहने वाले बैंक के रिटायर्ड कैशियर हरिलाल का बेटा शेखर (35) हमीरपुर जिले में भूमिसरंक्षण विभाग में टेक्निकल आफिसर था। वह विभागीय कार्य करके वापस लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में बांदा के गिरवां थाना क्षेत्र के ग्राम बरसड़ा बुर्जुग के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।

ये भी पढ़ें : बांदा चुनाव 2022 : बबेरू-233 पर BJP का नहीं दिख रहा जोर-शोर, दो बार के हारे अजय पटेल पर है दांव

टक्कर इतनी तेज थी कि शेखर का हेलमेट भी टूट गया। उनको गंभीर चोटें आईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनको अस्पताल लेकर पहुंची। वहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

मोबाइल के जरिए पुलिस ने दी घर पर सूचना

मोबाइल के जरिए पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। हालांकि, मृतक के पिता का कहना है कि हादसा करने वाली कार भी पास में पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई है।

ये भी पढ़ें : बांदा में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बने बृजमोहन, राकेश महासचिव, हेमलता संयुक्त सचिव..

हालांकि, चालक नहीं मिला है। मृतक के एक 3 साल का बेटा भी है। पत्नी प्रियंका समेत सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी मनोज शुक्ला ने बताया है कि आरोपी चालक वाहन समेत फरार है। कहा कि घटनास्थल से 50 दूरी एक कार भी पेड़ से टकराई है। उसमें एक युवक घायल हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें : बांदा में युवक की संदिग्ध हालात में मौत, लटकता मिला शव