समरनीति न्यूज, बांदा : शासन की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने बड़ी कार्रवाई की है। डीएम के ताबड़तोड़ एक्शन से सरकारी महकमों में खलबली मची रही। पहले डीएम ने जिलास्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की। विभागवार समीक्षा की। साथ ही सड़क किनारे अवैध रूप से वाहन खड़ा करके टेक्सी स्टैंड संचालकों के खिलाफ तगड़ी कार्रवाई की। जिलाधिकारी श्री पटेल ने अवैध रूप से टैक्सी स्टैंड चला रहे 30 संचालकों के खिलाफ 13 मुकदमा दर्ज कराए। साथ ही कड़ी चेतावनी दी कि अगर दोबारा कहीं ऐसी हरकत हुई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की इस कार्रवाई से खलबली मच गई। वाहन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
डीआईओएस और बीएसए दफ्तर का निरीक्षण भी
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। अनुपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा और 1 दिन का वेतन रोकने की कार्रवाई की। कार्यालय की साफ- सफाई 3 दिनों के अंदर अभियान चलाकर कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी की कार्रवाई से सरकारी महकमों में हड़कंप मचा रहा। बताते चलें कि बीएसए और डीआईओएस कार्यालयों में कर्मचारियों की लापरवाही कोई नई बात नहीं है।
ये भी पढ़ें : UP : बिकरू कांड साजिश में शामिल एसओ और दरोगा बर्खास्त, मिलीभगत के थे आरोप