
समरनीति न्यूज, कानपुर : कानपुर में भारतीय रेलवे मजदूर संघ के आह्वान पर उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ ने पुरानी पेंशन को लेकर आवाज बुलंद की। रेलवे कर्मचारियों ने इस संबंध में एक ज्ञापन भी रेलवे कर्मचारियों ने सौंपा। इस मामले में जोनल अध्यक्ष राजाराम मीणा के नेतृत्व में पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की मांग उठाई गई। फिर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। इसमें सहायक मंडल मंत्री मनोज यादव ने डिप्टी सीटीएम एवं लोको शाखा अध्यक्ष मनोज गोस्वामी को यह ज्ञापन सौंपा।
रेलवे कर्मचारियों ने बुलंद की आवाज
भारतीय रेलवे मजदूर संघ ने सभी 17 जोन और उत्पादन इकाईयों में एनपीएस के विरोध, पुरानी पेंशन व्यवस्था फिर बहाल करने की मांग की गई। दरअसल, 3 मई से 6 मई तक जनजागरण अभियान चलाकर ज्ञापन देने का कार्यक्रम पूर्व निर्धारित था। इस मौके पर जोनल कोषाध्यक्ष कुंदन सिंह, कानपुर सेंट्रल शाखा से हरि शंकर पोरवाल, लीना श्रीवास्तव, लोको शाखा से उपाध्यक्ष राकेश रंजन, कार्यकारी अध्यक्ष संकेत सुमन त्रिपाठी, जूनियर इंजीनियर बृशकेत त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : लखनऊ : यूपी में गंगा की 13 सहायक नदियों पर भी होगी ‘गंगा आरती’, घाटों की संवरेगी सूरत
