Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

बिजनौर की जेल में गूंजा सुंदरकांड, बंदियों ने लगाए जयकारे

Prisoners worshiped after reciting Sundarkand in Bijnor jail

समरनीति न्यूज, बिजनौर : आज शनिवार को जिला कारागार बिजनौर में हमेशा की तरह बंदियों ने सुंदरकांड का पाठ किया। ऐसा हर शनिवार को बिजनौर जेल में होता है। दरअसल, यह जेल प्रशासन की एक पहल है जिसके जरिए बंदियों को बुराई के रास्ते से हटाकर मुख्यधारा में जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। जेल अधीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बीते करीब ढाई साल से हर शनिवार को इसी तरह बंदी सुंदरकांड का पाठ करते आ रहे हैं। इस काम में जेल प्रशासन पूरा सहयोग कर रहा है।

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में एनकाउंटर : दो बमदाश ढेर, दो पुलिसकर्मी भी घायल