समरनीति न्यूज, बांदा : उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव परिवहन एल वेंकटेश्वर लू ने आज बांदा कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। इसमें मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना तथा सड़क सुरक्षा के तहत हादसों में कमी लाने संबंधित उपायों को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए। इस मौके पर जिलाधिकारी अनुराग पटेल, आरटीओ एसडी सिंह आदि मौजूद रहे। उन्होंने सभी योजनाओं की स्थिति को देखा। साथ ही बिंदुवार प्रगति को लेकर खास निर्देश दिए।
सड़क सुरक्षा स्मृति चिह्न किया भेंट
नोडल अधिकारी एवं प्रमुख सचिव परिवहन श्री लू ने सड़क सुरक्षा मीटिंग के बाद बांदा के एआरटीओ शंकर जी सिंह द्वारा तैयार महत्वपूर्ण यातायात कलेंडर का विमोचन किया। एआरटीओ श्री सिंह की ओर से प्रमुख सचिव को एक सड़क सुरक्षा स्मृति चिह्न भी भेंट किया गया। इस मौके पर प्रमुख सचिव परिवहन श्री लू ने यातायात कलेंडर की तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह प्रयास बेहद सराहनीय है।
ये भी पढ़ें : UP : बाइक-कार छोड़िए यहां रोडवेज बस चोरी, सरकारी बस स्टैंड पर चोरों ने किया हाथ साफ
कहा कि इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों में वितरित किया जाए। साथ ही सड़क सुरक्षा संबंधित नियमों के प्रति जन-जागरुकता बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही जिले में दुर्घटना रोकने के लिए कारगर प्रयास पर जोर दिया। जिगजैग ढंग से, नशा करके या बिना हेलमेट/सीटबेल्ट चलने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाए। इसके साथ ही कई खास निर्देश और भी दिए।
ये भी पढ़ें : प्यार का खौफनाक अंत : बांदा में प्रेमी जोड़े ने ट्रेन से कटकर दी जान, यह वजह..