Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

दरवाजा खटखटाती रही पुलिस, एमआर ने खुद को गोली से उड़ाया

Police knocking on the door in Banda, MR shot himself, love affair became reason
प्रखर मिश्रा (फाइल फोटो)

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा के कटरा मोहल्ले में किराए के कमरे में रहने वाले कानपुर देहात के एमआर ने गोली मारकर जान दे दी। घटना इस तरह हुई कि हर कोई चौंक गया। दरअसल, कानपुर देहात के भोगनीपुर के रहने वाले रमानाथ मिश्रा का बेटा प्रखर मिश्रा (26) एक दवा कंपनी में एमआर था। वह बांदा के कटरा मोहल्ले में रस्तोगी गली में किराए पर रह रहा था।

फेसबुक पर लिखा था सुसाइड का पोस्ट

बीती रात उसने फेसबुक पर पोस्ट डाली कि वह सुसाइड करने जा रहा है। पोस्ट देखने के बाद उसके दोस्तों व परिचितों ने यूपी-112 पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस कर्मियों ने दरवाजा खटखटाना शुरू किया।

Kanpur youth shoots himself in love affair, commits suicide

दो सुसाइड नोट, प्रेमिका को ठहराया जिम्मेदार

प्रखर को बाहर आने के लिए पुकारा। लेकिन प्रखर ने दरवाजा नहीं खोला। पुलिस कुछ समझ पाती, इससे पहले ही गोली चलने की आवाज आई। पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा और भीतर घुसी। पुलिस के होश उड़ गए, जमीन पर खून से लतपत प्रखर का शव पड़ा था। पुलिस को मौके से एक डायरी मिली है। उसमें दो अलग-अलग सुसाइड नोट मिले हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, लेकिन इतना साफ हो गया है कि घटना का कारण प्रेम प्रसंग है। सुसाइड नोट में प्रखर ने एक युवती को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है।

Kanpur youth shoots himself in love affair, commits suicide

दो दोस्तों से पुलिस कर रही पूछताछ, खुलेगा मामला

पुलिस ने बांदा की एक युवती और उसके परिवार के लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। यह मुकदमा मृतक प्रखर के भाई शिखर की तहरीर पर दर्ज किया गया है। एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्रा, सीओ सिटी राकेश मिश्रा ने कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस ने मृतक का मोबाइल और मौके से तमंचा बरामद किया है। मृतक के दोस्तों से पूछताछ की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि दोस्तों की भूमिका संदिग्ध है। उनकी भी जांच की जा रही है। उनसे पूछताछ में सही खुलासा हो सकता है।

ये भी पढ़ें : बड़ी खबर : सीओ, इंस्पेक्टर समेत 11 पुलिस कर्मियों पर मुकदमे के आदेश